चन्द्रयान मिशन 2 संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी | Chandrayaan Mission 2 of India
Q.1: चंद्रयान मिशन 2 (Chandrayaan mission- 2) का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(a) जल की उपस्थिति का पता लगाना
(B) चट्टानों में खनिज पदार्थो की जांच करना
(C) चंद्रमा के ऊपरी सतह की जांच करना
(D) उपरोक्त सभी
Q.2: चन्द्रयान मिशन 2 (Chandrayaan mission) को कब लांच किया गया है ?
(a) 22 जुलाई 2019
(b) 20 जुलाई 2019
(c) 17 जुलाई 2019
(d) 18 जुलाई 2019
Q.3: चन्द्रयान -2 अभियान (chandrayaan 2 mission) को भारत के किस शक्तिशाली राॅकेट से लांच किया गया ?
(a) PSLV C -2
(b) GSLV M -13
(c) PSLV C -11
(d) GSLV MK- 3
Q.4: चन्द्रयान मिशन 2 (chandrayaan 2 mission) को भारत की कौन सी संस्था लांच कर रही है?
(a) ISRO (भारतीय अंतरीक्ष अनुसंशान संगठन)
(b) DRDO (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन)
(c) NASA (नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन)
(d) (अ) और (ब) दोनों
Q.5: चन्द्रयान 2 (chandrayaan 2) को किस अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपित (लांच) किया गया है ?
(a) सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र (SDSC)
(b) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC)
(c) इसरो सैटेलाइट सेंटर (ISAC)
(d) भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान डाटा सेंटर (ISSDC)
Q.6: चंद्रयान मिशन 2 को लांच करने में कितना खर्चा आया ?
(a) 960 करोड़
(b) 430 करोड़
(c) 600 करोड़
(d) 350 करोड़
Q.7: चंन्द्रयान 2 अभियान (chandrayaan 2 mission) को कहां से प्रक्षेपित (लांच) किया गया है ?
(a) श्री हरिकोटा, आंध्रप्रदेश
(b) चांदीपुर, ओडिशा
(c) पोखरण, राजस्थान
(d) कोई नहीं
Q.8: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का मुख्यालय कहां पर स्थित है ?
(a) बेंगलुरू, कर्नाटक
(b) अहमदाबाद, गुजरात
(c) चांदीपुर, ओडिशा
(d) तिरुवनंतपुरम, केरल
Q.9: चंद्रयान 2 (chandrayaan 2) को चंद्रमा में कहां पर उतरना है ?
(a) दक्षिणी ध्रुव (southern pole)
(b) उत्तरी ध्रुव (north pole)
(c) मध्य भाग (middle part)
(d) अग्र भाग (front part)
Q.10: सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र (SDSC) कहां पर स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) गुजरात
(c) ओडिशा
(d) आंध्रप्रदेश
Q.11: भारत का अंतरिक्ष मंत्रालय (Ministry of Space of India) किसके पास है ?
(a) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (prime minister)
(b) राजनाथ सिंह (defence minister)
(c) अमित शाह (home minister)
(d) निर्मला सीतारमण (finance minister)
Q.12: चन्द्रयान मिशन 2 (chandrayaan 2 mission) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर (project director) कौन है ?
(a) एम. वनीता और रीतू करिधल
(b) रितु करीधाल और अनु अरोड़ा
(c) एम. वनीता और अनु अरोड़ा
(d) रितु करीधाल और मेघ भटनागर
Q.13: युवा वैज्ञानिक ”संदीप चौहान” किस शहर से संबंधित है, जिन्होंने चंद्रयान के बेस (chandrayaan base) पर काम किया?
(a) रामपुर
(b) चैन्नई
(c) कलपक्कम
(d) पुणे
Q.14: वर्तमान में ”इसरो के अध्यक्ष (ISRO Chairman)” कौन है ?
(a) के. सिवन
(b) जी. माधवन नायर
(c) के. राधाकृष्णन
(d) ए. एस. किरण कुमार
Q.15: चंद्रयान 2 को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव (Southern pole) पर पहुंचने में कितने दिनों का समय लगेगा ?
(a) 53 से 54 दिन
(b) 50 से 53 दिन
(c) 35 से 40 दिन
(d) 25 से 30 दिन
Q.16: चंद्रयान 2 कुल कितने वैज्ञानिक उपकरण (scientific instruments) लेकर गया है ?
(a) 13
(b) 14
(c) 15
(d) 16
Q.17: चंद्रयान 2 अभियान (chandrayaan mission) भारत का चंद्रमा के लिए कौन सा मिशन होगा ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Q.18: किस कारणवश चंद्रयान 2 का परीक्षण 15 जुलाई को नहीं किया जा सका ?
(a) क्रायोजेनिक इंजन में लिकेज
(b) खराब मौसम
(c) केंद्र सरकार की अनुमति
(d) उपर्युक्त सभी
Q.19: चंद्रयान 2 में किस देश की तकनीक का पूर्ण रूप से प्रयोग किया गया है ?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) भारत
(d) रूस
Q.20: चंद्रयान-2 (chandrayaan-2) के परीक्षण में प्रयोग किए गए शक्तिशाली इंजन (GSLV Mk III) का साधारण बोलचाल में क्या नाम रखा गया है?
(a) शक्तिमान
(b) सतीश धवन
(c) बाहुबली
(d) वीरमान
Q.21: चांद मिशन चंद्रयान 2 (moon mission) के बाद इसरो का अगला मिशन Aditya-L1 है ?
(a) सूर्य मिशन (Study mission of Sun)
(b) मंगल मिशन (Mars mission)
(c) शुक्र मिशन (Venus mission)
(d) बृहस्पति मिशन (Jupiter mission)
Q.22: चंद्रयान 1 (chandrayaan 1) को कहां से लांच किया गया था ?
(a) सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा
(b) इसरो सैटेलाइट सेंटर, बंगलुरु
(c) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, तिरुवनंतपुरम
(d) लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर, तिरुवनंतपुरम
Q.23: चंद्रयान 2 की सफल लैंडिंग के साथ भारत चंद्रमा की सतह पर पहुंचने वाला दुनिया का कौन सा देश बन जायेगा ?
(a) चौथा
(b) तीसरा
(c) दूसरा
(d) प्रथम
Q.24: चंद्रयान मिशन 2 के लैंडर (chandrayaan-2 lander) का क्या नाम रखा गया है ?
(a) विक्रम
(b) सतीश
(c) प्रज्ञान
(d) वीरमान
Q.25: चंद्रयान मिशन 2 (chandrayaan 2 mission) के कितने हिस्से हैं ?
(a) ऑर्बिटर (orbiter)
(b) लैंडर (lander)
(c) रोवर (rover)
(d) उपरोक्त तीनों
Q.26: जीएसएलवी मार्क 3 (GSLV Mk III) राॅकेट का कुल वजन कितना है ?
(a) 100 टन
(b) 350 टन
(c) 640 टन
(d) 600 टन