Top Current Affairs Quiz : 1st September 2020
Current Affairs MCQ Quiz : 1st September 2020
Q.1: हॉलीवुड के निम्न में से किस प्रसिद्ध अभिनेता का 43 वर्ष की उम्र में कैंसर के कारण निधन हो गया है? Which of the following famous actor of Hollywood has died due to cancer at the age of 43?
(a) रॉबर्ट डी नीरो
(B) क्रिस हेम्सवर्थ
(C) चैडविक बोसमैन
(D) एंड्रयू जैक
Q.2: तेलुगू भाषा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? Telugu Language Day is observed on which of the following days?
(a) 15 अगस्त
(B) 31 अगस्त
(C) 30 अगस्त
(D) 29 अगस्त
Q.3: द्वितीय विश्व युद्ध में किस देश के लिए जासूसी करने वालीं भारतीय मूल की पहली महिला नूर इनायत खान को ‘ब्लू प्लाक’ से सम्मानित किया जाएगा? Nur Inayat Khan, the first woman of Indian origin to spy for which country in World War II, will be awarded the ‘Blue Plaque’?
(a) चीन
(B) ब्रिटेन
(C) अमेरिका
(D) जापान
Q.4: हाल ही में FIDE ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड का विजेता कौन बना है? Who recently became the winner of the FIDE Online Chess Olympiad?
(a) भारत
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) a+c
Q.5: किस राज्य सरकार ने हाल ही में पूर्व मंत्री चेतन चौहान के नाम पर रोड का नाम रखने की घोषणा की है? Which state government has recently announced the name of road after former minister Chetan Chauhan?
(a) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) पंजाब
(D) राजस्थान
Q.6: भारत और किस देश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 14वीं रक्षा नीति वार्ता आयोजित की है? India and which country have held the 14th Defense Policy Dialogue through video conferencing?
(a) नेपाल
(B) चीन
(C) सिंगापुर
(D) रूस
Q.7: वेस्टइंडीज के किस ऑलराउंडर ने टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए है? Which West Indies all-rounder has become the first bowler in the world to take 500 wickets in T20 cricket?
(a) डैरेन सैमी
(B) रहकीम कॉर्नवाल
(C) ड्वेन ब्रावो
(D) कार्लोस ब्रेथवेट
Q.8: निम्न में से किस देश ने रूस में अगले महीने होने जा रहे साझा सैन्य अभ्यास कवकाज-2020 से खुद को अलग कर लिया है? Which of the following countries has disassociated itself from the joint military exercise Kavkaz-2020 to be held in Russia next month?
(a) भारत
(B) नेपाल
(C) जापान
(D) पाकिस्तान
Q.9: किस राज्य में संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के संदर्भ में पहला अंतरराष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र स्थापित किया जाएगा? Which state will set up the first international women’s trade center in the context of the United Nations’ Sustainable Development Goals?
(a) पंजाब
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) दिल्ली
Q.10: किस देश के सलामी बल्लेबाज़ निषाद थरांगा परनविताना (Nishad Tharanga Paranavitana) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है? Which country’s opener Nishad Tharanga Paranavitana has announced his retirement from all formats of international cricket?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(B) इंग्लैंड
(C) श्रीलंका
(D) बांग्लादेश